कुलपति के परामर्श से बेहतर होगी बिहार की उच्च शिक्षा : डाॅ अशोक

कुलपति के परामर्श से बेहतर होगी बिहार की उच्च शिक्षा : डाॅ अशोक

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:31 PM

मधेपुरा. उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित त्रिसदस्यीय समिति में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा के मनोनयन से लोगों में खुशी है. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के संस्थापक सह श्री कृष्णा विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज के कुलपति डाॅ अशोक कुमार ने कहा कि यह हमलोगों के लिए गौरव का क्षण है कि बीएनएमयू के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा के परामर्श से बिहार की उच्च शिक्षा बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय के अनुसार छात्र-छात्राओं के हित का ख्याल रखते हुए रोजगारों परख शिक्षा का समावेश पाठ्यक्रम में हो. छात्र-छात्राएं पढ़ाई के उपरांत नौकरी व रोजगार शत-प्रतिशत कर सके, यह वर्तमान पीढ़ी की मांग भी है. डाॅ अशोक ने हा कि छात्र जीवन से ही वित्तीय प्रबंधन की जानकारी भी आवश्यक है. मौके पर महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डाॅ भगवान कुमार मिश्रा, अनुदानित डिग्री महाविद्यालय शिक्षक व शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो मनोज भटनागर, प्रो दिनेश प्रसाद, प्रो अभय कुमार, प्रो सच्चिदानंद सचिव, प्रो गजेंद्र नारायण यादव, प्रो विजेंदर मेहता, प्रो संजीव, प्रो रणधीर, प्रो बृजेश कुमार राय, अमल किशोर, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version