22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी गौरव यात्रा से मधेपुरा जिले के छात्र-छात्राएं व खिलाड़ी होंगे प्रोत्साहित : डीएम

हॉकी गौरव यात्रा से मधेपुरा जिला पहुंचा

मधेपुरा

बिहार सरकार के खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा बिहार में पहली बार एशियन हॉकी चैंपियनशिप महिला-2024 का आयोजन 11 नवंबर से 20 नवंबर तक नालंदा जिले के राजगीर में किया जा रहा है. प्रतियोगिता आयोजन से पूर्व खेलों में युवाओं विशेष कर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने व प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से ट्रॉफी गौरव यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. विशेष बस से विभिन्न जिलों का भ्रमण करते हुए गौरव ट्रॉफी यात्रा का रविवार को मधेपुरा जिले में आगमन हुआ. सर्वप्रथम सुपौल जिले एवं मधेपुरा जिले के बॉर्डर पर विशेष बस में आये अतिथियों का स्वागत किया गया. इसके बाद जिला अतिथि गृह में विशेष दल का स्वागत किया. बीएन मंडल स्टेडियम में मुख्य स्वागत समारोह का आयोजन किया. इस क्रम में अतिथियों का मोमेंटो से स्वागत करते हुए जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

विश्व के सबसे पुराने खेलों में से एक है हॉकी

जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह द्वारा बताया गया कि एशियन हॉकी चैंपियनशिप महिला-2024 में भारत समेत चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया एवं थाईलैंड जैसे देश भाग ले रहे हैं. विश्व के सबसे पुराने खेलों में से हॉकी एक है और भारत के खेल इतिहास में हॉकी खेल विद्या की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. हॉकी के जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद के नाम से राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हर वर्ष मनाया जाता है. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने कहा कि एशियन हॉकी चैंपियनशिप महिला-2024 प्रतियोगिता के पूर्व आयोजित इस ट्रॉफी गौरव यात्रा के विशेष दल का मैं मधेपुरा जिला की ओर से अभिनंदन करता हूं. आशा करता हूं कि इस हॉकी गौरव यात्रा से मधेपुरा जिले के छात्र-छात्राएं व खिलाड़ी प्रोत्साहित होकर अन्य खेलों के अतिरिक्त हॉकी के क्षेत्र में जिला के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करेंगे.

बच्चियों को स्पोर्ट्स किट देकर किया गया प्रोत्साहित

बीएन मंडल स्टेडियम में गौरव ट्रॉफी के डिस्प्ले के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बच्चियों को स्पोर्ट्स किट देकर प्रोत्साहित किया गया. साथ ही विशेष बस में आये अतिथियों के द्वारा हॉकी पासिंग द बॉल कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया एवं सेल्फी पॉइंट पर ग्रुप फोटोग्राफी करके हौसला अफजाई की गयी. मौके पर मधेपुरा नगर परिषद की मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा, मधेपुरा नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद पुष्पलता यादव, पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता कृतिका मिश्रा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच सुशील कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मुकेश कुमार, निदेशक डीआरडीए पुरुषोत्तम तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती, जिला परिवहन सह खेल पदाधिकारी निकिता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी पंकज कुमार घोष, निदेशक सामाजिक सुरक्षा यशस्वी, कला संस्कृति पदाधिकारी अमरपाली, मधेपुरा नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी, निजी विद्यालय संघ सह कबड्डी संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक अरुण कुमार, विमल कुमार भारती, अमरेंद्र कुमार अमर, कैलाश कुमार कौशल, अनिल कुमार, विनय कुमार सिंह, गुलशन कुमार, प्रवीण कुमार, प्रेम कुमार, रत्नेश कुमार, संतोष कुमार, बालकृष्ण कुमार, गौरी शंकर कुमार, निशु कुमार सिन्हा, चंदन कुमार, अमित कुमार आनंद, जय भारती, प्रेमलता कुमारी, सोनी राज समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी, शारीरिक शिक्षा शिक्षक, खेल संघ के खिलाड़ी एवं वॉलिंटियर्स तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें