प्रतिनिधि, मधेपुरा छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को छात्र राजद ने अध्यक्ष छात्र कल्याण डाॅ अशोक कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा. छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव का आह्वान हो गया है, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्र संगठनों के साथ बैठक नहीं की है. बीएनएमयू प्रशासन छात्र संगठनों के साथ बैठक करें. विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव एनके निराला ने कहा कि स्नातक सत्र 2022-25 के तृतीय खंड की परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि जारी की जाय. स्नातक सत्र 2023-27 के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ायी जाय. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के अध्यक्ष नीतीश कुमार, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद व भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा के अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 में पंजीयन की तिथि पुनः बढ़ायी जाय. छात्र राजद नेता महाकाल यादव, संजीव कुमार व मधुसूदन कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के वेबसाइट को अपडेट करें. विश्वविद्यालय का वेबसाइट का अपडेट नहीं रहना, विश्वविद्यालय के उदासीनता को दर्शाता है. मौके पर प्रशांत कुमार प्रभाकर, गोपाल कृष्ण, सुमित कुमार, शैलेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, संजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है