बुढ़ावे में घर में लगी आग, चार बकरी सहित लाखों की संपत्ति खाक
आग बुझाने के क्रम में युगल चौहान जलकर घायल हो गया.
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैहरी पंचायत के बुढ़ावे में घर में आग लग गयी. इस आग में चार बकरी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया. इस बाबत पीड़ित गृह स्वामी बुढ़ावे वार्ड संख्या 14 निवासी युगल चौहान ने बताया कि उसके घर में चूल्हा के चिंगारी से आग लग गयी. जिसके बाद जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया. हालांकि स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक आग ने घर को पूरी तरह से जला दिया. इस दौरान घर में मौजूद चार बकरी, 12 बोड़ा धान, चार बोड़ा गेहूं, लगभग 25 हजार का कपड़ा व दुकानदारी के लिए रखा लगभग 50 हजार का मनिहारा सामान पूरी तरह से जल गया. जबकि पड़ोसी जितेंद्र चौहान के घर में भी आग लग गई थी. लेकिन उस बुझा दिया गया. आग बुझाने के क्रम में युगल चौहान जलकर घायल हो गया. वहीं अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है कर्मचारी को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है