कुमारपुर महादलित बस्ती में दो दर्जन से अधिक लोगों के घर जले
कुमारपुर महादलित बस्ती में दो दर्जन से अधिक लोगों के घर जले
उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के कुमारपुर गांव के महादलित बस्ती में सोमवार की दोपहर भीषण अगलगी में दो दर्जन से अधिक लोगों के सैकड़ों घर जलकर राख हो गया. आग कैसे लगी इसके कारण का अभी पता नहीं चल सका है. अगलगी की घटना उस वक्त हुई जब सभी महादलित बस्ती के लोग अपने अपने घरों से निकल कर खेतों में मजदूरी, मवेशी के चारे व मवेशी चराने के लिए घर से निकलकर बहियार में थे. आग की लपेट इतनी भयावह थी कि पछुवा हवा के झौंकों ने महादलित बस्ती को नील गयी. किसी भी महादलित के घर से कोई भी सामान, कपड़ा, वर्तन, फर्नीचर, जेवरात,खाद्यान्न व नकदी नहीं निकाल सका. आग लगने की पूर्व मुखिया उपेंद्र मेहता ने अग्निशमन अधिकारी एवं सीओ हरिनाथ राम को दिया. सूचना पाकर सीओ हरिनाथ राम दो -दो दमकल कर्मियों के साथ महादलित बस्ती कुमारपर वार्ड संख्या एक पहुंचकर कर कई घंटों तक काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. तब महादलित बस्ती खाक हो चुका था. सीओ हरिनाथ राम ने घटना को लेकर बताया कि अग्नि पीड़ितों की सूचि बनने के बाद ही स्पष्ट पता चल सकेगा कि इस महादलित बस्ती में कितने लोगों के घर आग की भेंट चढ़ी है. वैसे तत्काल सभी अग्नि पिड़ितों को राहत सामग्री व पालीथीन की व्यवस्था की जा रही है. सूचि तैयार होने के बाद आपदा के तहत सरकारी राहत सभी पिड़ितों को शीध्र उपलब्ध करा दी जायेगी. अगर पिड़ित महादलित परिवार के पास जमीन उपलब्ध होगी तो आवास योजना का लाभ भी दिया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है