मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एचपीवी वैक्सीन का हुआ शुभारंभ
मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एचपीवी वैक्सीन का हुआ शुभारंभ
सिंहेश्वर. जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में मंगलवार को अधीक्षक डॉ नगीना प्रसाद चौधरी और डीआइओ विपीन कुमार ने ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीआईओ विपीन कुमार ने बताया कि एचपीवी वायरस से सुरक्षा पाने के लिए लगवाई जाने वाली वैक्सीन है. यह वैक्सीन बच्चियों को कैंसर बचाती है. उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाती है. उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन एचपीवी वायरस के सबसे ज्यादा खतरनाक प्रकारों से बचाती है. एचपीवी वैक्सीन लगवाने की दी सलाह नौ से 14 साल की उम्र की बच्चियां इस वैक्सीन को लगवा सकती हैं और सरकार ने इस उम्र के बच्चियों के लिए सभी सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों को निशुल्क वैक्सीन दिया जा रहा है. इसके लिए विद्यालय के नौ से 14 वर्ष की बच्चियों को चिन्हित कर उसको वैक्सीन दिया जाएगा. जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के पीएसएम विभाग में एचपीवी वैक्सीन का शुभारंभ अधीक्षक डॉ नगीना चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार, आपातकालीन प्रभारी डॉ प्रिय रंजन भास्कर, पीएसएम विभाग अध्यक्ष डॉ पुनीता कुमारी, डब्लूएचओ डॉ आशुतोष डूबे करण ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है