9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन की सफलता को लेकर मानव बलों ने की बैठक

हर आपात स्थिति में मानव बल ही विधुत विभाग के काम आता है

सहरसा में मानव बलों का प्रदर्शन आज, उदाकिशुनगंज में मानव बलों ने बैठक में लिए कई निर्णय –

उदाकिशुनगंज, मधेपुरा.

उदाकिशुनगंज में रविवार को रविंद्र मेहता की अध्यक्षता में मानव बलों की बैठक हुई. जिसमें उदाकिशुनगंज विधुत प्रमंडल अंतर्गत सभी मानव बलों ने भाग लिये. संघ के अध्यक्ष रविंद्र मेहता ने कहा कि सरकार उनलोगों की अनदेखी कर रही है. जबकि विद्युत विभाग का काम मानव बलों पर ही निर्भर है. हर आपात स्थिति में मानव बल ही बिजली विभाग के काम आता है. अपना जान जोखिम में डालकर भी मानव बल विभाग के कामों करते हैं. बावजूद की उनलोगों की अनदेखी की जा रही है. संघ ने सरकार से मानव बलों के हित में अहम निर्णय लेने की मांग की है. वहीं मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की सफलता पर चर्चा की गयी. यह बताया गया कि 16 दिसंबर को विद्युत अंचल कार्यालय परिसर में सुबह 10 से शाम चार बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से धरना देंगे. वहीं 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा. संघ के सदस्यों ने कहा कि मांगें पूरा नहीं होने पर आंदोलन को और तेज किया जायेगा. संघ ने कहा कि अभी एजेंसी के द्वारा उनलोगों से काम लिया जा रहा है. जबकि मानव बल एजेंसी के माध्यम से काम नहीं करना चाहते हैं. संघ ने एजेंसी को हटाने की मांग की है. वहीं संघ ने मानव बलों को विधुत विभाग में सेवा पक्की करने की मांग की है. वहीं मानव बलों की सेवा 60 वर्ष करने की मांग की गई है. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि उनलोगों से महीने भर काम लिया जाता है. जबकि राशि का भुगतान 26 दिन का ही किया जाता है. इसलिए काम के मुताबिक महीने भर का भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गई है. जबकि संघ के सदस्यों ने कहा कि 18 एवं 25 जनवरी तथा आठ फरवरी को राज्य के प्रमुख शहरों में पदयात्रा निकाली जायेगी. मौके पर रविन्द्र मेहता, मो. खलील अशरफ, रामोतार साह, बुधन कुमार, राजीव कुमार, सुबोध कुमार, राहुल कुमार, मो एजाज एशरफ, अभिषेक, रणवीर, कुणाल, मनी, चंचल, नंदु, ललटू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें