17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव बलों ने मनाया काला सप्ताह

मानव बलों ने मनाया काला सप्ताह

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र में मानव बलों ने काला सप्ताह मनया. मानव बलों ने बताया कि बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कस यूनियन के द्वारा बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा गया है. पत्र में कहा कि गत कई वर्षों से यूनियन के द्वारा मानव बलों व कंपनी के अन्य संवर्गों के कर्मियों व पेंशनरों के वाजिब मांगों के लिए यूनियन लगातार अनुरोध आ रही है, लेकिन प्रबंधन के द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है और न ही बात चित किया जा रहा हैं, जिससे प्रबंधन की मंशा स्पष्ट हो सके. यूनियन के द्वारा हर बार अपनी मांगों के साथ बात- चित के लिए अनुरोध किया जाता है, पर प्रबंधन के तरफ से इसकी कोई पहल नहीं हो रही हैं. यूनियन के द्वारा पत्र द्वारा भी अपनी मांगों के साथ यह अनुरोध किया गया था कि शीर्ष प्रबंधन हमारी समस्याओं के निवारण के लिए पहल करे. लेकिन प्रबंधन के द्वारा हमारे पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ऐसा प्रतीत होता है कि प्रबंधन को कर्मियों की किसी भी समस्या से कोई मतलब नहीं है. सरकार भी बिजली विभाग के लिए खजाना खोल कर बैठी है. प्रबंधन के हर परियोजना पर सरकार की स्वीकृति मिल रही है. मुख्यमंत्री महोदय के सात निश्चय योजना में बिजली एक प्रमुख स्थान रखता है, लेकिन प्रबंधन द्वारा कर्मियों के लिए सही नीतियां नहीं बनायी जा रही है. बताया कि सोमवार से 30 नवंबर तक काला सप्ताह मनाया जायेगा. इसके बाद 16 दिसंबर को कंपनी के अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. 23 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें