मांगें पूरी नहीं होने पर मानव बल करेंगे हड़ताल
मांगें पूरी नहीं होने पर मानव बल करेंगे हड़ताल
प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न मांगों को लेकर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी प्रमंडल अंतर्गत कार्य कर रहे अनुमंडल स्तरीय मानव बल सह लाइनमैन की बैठक पावर सब स्टेशन परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के सब डिविजन अध्यक्ष रविंद्र कुमार मेहता, सचिव मोहम्मद खलील अशरफ ने की. बैठक में मांगों पर चर्चा की गयी. मानव बल ने कहा कि शाम के समय ग्रामीण क्षेत्र में ब्रेकडाउन होने पर फॉल्ट को ठीक करने के लिए आपराधिक घटना को लेकर डर बना रहता है. ऐसे में विभाग से सुरक्षा की मांग की गयी. इसके अलावा बढ़ती महंगाई को देखते हुए मानदेय बढ़ाने, निजी एजेंसी से मुक्त कर कंपनी द्वारा सीधी बहाली व मानदेय भुगतान की व्यवस्था करने के अलावा विभाग द्वारा दस-दस साल तक काम करने वाले मानव बल को अचानक हटा देने की व्यवस्था को बंद करने आदि 15 सूत्री मांगों को रखा गया. ऐसा नहीं होने पर संघ की आगामी बैठक पर हड़ताल पर चले जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रखंड संघ के अध्यक्ष से लेकर सभी मानव बल विरोध करने का भी निर्णय लिया. गत दिनों काला बिल्ला लगा कर भी विरोध जताया. मौक पर खलील अशरफ, रामोतार साह,सुबोध कुमार, राजीव कुमार, नवनीत कुमार, संतोष कुमार, संजय शर्मा, विजय कुमार, अजय, अशरफ, गंगेश, राहुल, लक्ष्मण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है