19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंडर होने के बाद भी समय पर नहीं आते वेंडर, सैकड़ों यात्रियों को करनी पड़ी बेटिकट यात्रा

टेंडर होने के बाद भी समय पर नहीं आते वेंडर, सैकड़ों यात्रियों को करनी पड़ी बेटिकट यात्रा

मधेपुरा. गुरुवार की सुबह पूर्णिया-सहरसा डेमू ट्रेन से लगभग 150 से अधिक यात्रियों ने मिठाई रेलवे स्टेशन से बिना टिकट की यात्रा की. बता दें कि रेलवे स्टेशन टेंडर द्वारा चलाया जा रहा है. टेंडर द्वारा नियुक्त किया गया वेंडर स्टेशन के प्रति लापरवाह दिख रहा है. न तो यहां समय पर टिकट दिया जाता है और न ही कोई साफ-सफाई करायी जाती है. मधेपुरा जिला मुख्यालय से सटे मिठाई रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को स्टेशन पर नियुक्त किये गये टेंडर के माध्यम से कर्मचारी की लापरवाही से रेलवे को भारी राजस्व की क्षति हुई. यहां से सैकड़ों यात्रियों को मजबूरन बेटिकट सफर करना पड़ा, क्योंकि स्टेशन पर टिकट देने वाले वेंडर समय पर काउंटर पर मौजूद नहीं थे. टिकट लेकर उसी ट्रेन से उतरा वेंडर पूर्णिया से सहरसा जाने वाली डेमू ट्रेन की टिकट के लिए यात्री परेशान हो रहे थे. इस ट्रेन का समय मिठाई स्टेशन पर आठ बजकर सात मिनट पर है, लेकिन यह ट्रेन 42 मिनट की देरी से यानी आठ बजकर 49 मिनट पर मिठाई स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन के बिलंब होने के बावजूद कर्मचारी नहीं पहुंचा. फिर कर्मचारी भी इसी ट्रेन से उतर कर स्टेशन के टिकट काउंटर पर बैठ गया. तब तक सभी यात्री बिना टिकट के लिए ही ट्रेन में चढ़ गये. ट्रेन के समय में टिकट नहीं मिलने पर जब कर्मचारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम अकेले हैं. इसके कारण टिकट भी लाना पड़ता है. टिकट लेने चले जाने के कारण विलंब हो गया. इसके अलावा वे अन्य कोई भी जानकारी देने में अक्षम थे. बता दें कि मिठाई स्टेशन पर छह महीने बाद 17 अगस्त से टिकट मिलना शुरू हुआ था, लेकिन 22 अगस्त को टिकट नहीं मिलने से सैकड़ों यात्रियों को बेटिकट यात्रा करना पड़ा. —– अभी नया टेंडर मिला ही है. हो सकता है पैसे के अभाव में लड़का टिकट नहीं खरीदा होगा. इसके कारण वहां टिकट उपलब्ध नहीं हो पाया होगा. उसका नंबर अभी कनेक्ट नहीं हो पा रहा है. जीवन प्रकाश, स्टेशन मास्टर, मधेपुरा —- अभी कुछ ही दिन पहले मिठाई रेलवे स्टेशन का नया टेंडर हुआ है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. राजेश कुमार, एससीएम, समस्तीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें