जुलूस या कर्बला जाने के दौरान डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई
डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई
फोटो-मधेपुरा 64- बैठक में मौजूद थानाध्यक्ष व जनप्रतिनिधि. मोहर्रम को लेकर श्रीनगर में शांति समिति की बैठक आयोजित प्रतिनिधि, कुमारखंड श्रीनगर थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मौजूद पंचायत प्रतिनिधि समेत विभिन्न मुहर्रम समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य लोगों को संबोधित करते थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में शांति और सौहार्द के साथ बलिदान का पर्व मुहर्रम का आयोजन करें. उन्होंने कहा कि जुलूस निकालते समय, करबला या मेला जाने के दौरान डीजे बजाने पर समिति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों पर नारेबाजी या हुडदंग करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. जुलूस निकालने के लिए आयोजन समिति को लाइसेंस के लिए आवेदन देना होगा. बैठक में एसआई घनश्याम प्रसाद, प्रशांत कुमार, एएसआई दिलीप कुमार, मधुकर पासवान, पीटीसी श्याम बिहारी प्रसाद, चौकीदार मुजोबुर, संतोष पासवान, रणधीर कुमार, अशोक पासवान, पवन पासवान, रशीद, बुंदेल पासवान, रूपेश पासवान, आशीफ अली, उषा देवी, उमेश कुमार सहित समाजसेवी मुन्ना अजीम, नरेश कुमार, सरपंच चितरंजन सिंह, जहांगीर आलम, दबीर दानिस, पंसस रब्बान, राजकुमार झा, संजीत झा, मुन्ना अजीम, पंसस रब्बान, राजकुमार झा, संजीत झा, धनेश्वर प्रसाद सिंह, पवन कुमार मिश्रा, नौसाद, जहांगीर आलम, राजकुमार ठाकुर व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है