14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारी सरकार बनी तो अग्निवीर योजना को करेंगे खत्म : तेजस्वी यादव

हमारी सरकार बनी तो अग्निवीर योजना को करेंगे खत्म : तेजस्वी यादव

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उदाकिशुनगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मोदी जी के लिए सिर्फ बोलने के लिए है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इतना झूठ बोला है कि अब उनके पास झूठ बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. शुक्रवार को उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित हरिहर साहा महाविद्यालय मैदान राजद के प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप यादव के समर्थन में वोटिंग अपील के लिए आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. तेजस्वी ने लोगों से जिताने की अपील की. तेजस्वी ने कहा कि केंद्र में इंडिया एलियांज की सरकार आने पर सेना में युवाओं के लिए लागू की गयी चार वर्षीय अग्निवीर योजना को बंद कर पुरानी बहाली प्रक्रिया चालू करेंगे. यह योजना सेना और सैनिक किसी के हित में नहीं है. सभा में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला कहा कि पीएम मोदी मुद्दों पर बोलने की बजाय झूठ की बातें कर रहे हैं. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 10 सालों के दौरान झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया है. वही 10 सालों में देश के लिए कुछ नहीं किया. 2024 के चुनाव में तो अब पीएम के पास बोलने के लिए झूठ भी नहीं बचा है. तेजस्वी ने कहा कि आप बताये बीते 10 सालों में मोदी जी ने सारण के लिए क्या किया है. मधेपुरा में जो भी विकास हुआ है, सब हमारे सरकार में रहते बने. बीजेपी का मतलब है बड़का झूठा पार्टी. पीएम मोदी बेरोजगारी, महंगाई पर बात नहीं करते हैं. बिहार को विशेष पैकेज के अपने वादे पर बात नहीं करते हैं इसलिए ऐसी सरकार को हटाना जरूरी है. युवाओं को एक करोड़ नौकरी देने की कही बात तेजस्वी ने कहा कि अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी, तो पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर दिया जायेगा. आज 14-15 सौ रुपये में सिलेंडर मिल रहे हैं. हमारी सरकार बनेगी, तो दो सौ यूनिट फ्री बिजली देंगे. हर साल रक्षाबंधन पर गरीब महिलाओं को एक लाख रुपये, युवाओं को एक करोड़ नौकरी दी जायेगा. 17 माह में जो काम हमलोगों ने किया वो 17 साल में नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने पर भ्रष्टाचार वाशिंग मशीन में धूल जाता है, कहते ही लोगों ने ठहाके लगाये. उन्होंने कहा कि ईडी से जब लालू नहीं डरे तो उसका बेटा क्या डरेगा के भाषण के अंदाज पर लोग ठहाके लगाते दिखे. गर्मी के बीच लोग सभा में पहुंचे अपने निर्धारित समय से लगभग ढेर घंटे विलंब से पहुंचे नेता प्रतिपक्ष को सुनने के लिए तेज धूप व गर्म हवा के थपेड़ों के बीच बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे. उनके साथ वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और राजद नेता रामचंद्र पूर्व सहित अन्य नेता भी मौजूद थे. लोग मंच के आगे बने टेंट व पेड़ की छांव के नीचे भाषण सुनते नजर आये. मुकेश सहनी ने भी केंद्र पर साधा निशाना सभा को विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया. उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप यादव को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये स्वाभिमान की लड़ाई है. मल्लाह के बेटे ने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प ले लिया है कि बीजेपी को हराना है और दिल्ली की गद्दी से हटाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें