संक्रमित निकले बाहर, तो एफआइआर, आम लोगों से भी घर में रहने की अपील
सहरसा : सदर एसडीओ शंभूनाथ झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण शहरी क्षेत्र में बने 27 कंटेंटमेंट जोन की वे लगातार निगरानी कर रहे हैं. होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीज घर से बाहर निकलते हैं तो, उन पर मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के पालन का लगातार जायजा लिया जा रहा है.
सहरसा : सदर एसडीओ शंभूनाथ झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण शहरी क्षेत्र में बने 27 कंटेंटमेंट जोन की वे लगातार निगरानी कर रहे हैं. होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीज घर से बाहर निकलते हैं तो, उन पर मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के पालन का लगातार जायजा लिया जा रहा है. किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने आम लोगों से अपील करते कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए सभी अपने अपने घरों में रहें. आवश्यकता होने पर ही समुचित सुरक्षा मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों से निकले.
इधर, क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे लगातार मामले को देखते हुए डीएम के निर्देश पर बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने पस्तपार पंचायत के वार्ड 13 एवं 16 सहित पामा पंचायत के अंतर्गत वार्ड सात को कंटेंमेंट जोन घोषित करते हुए पूरी तरह से वार्ड को सील कर दिया गया. जिला लेखा पदाधिकारी सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, बीडीओ दीपक राम, सीओ सुनील कुमार ने पस्तपार पुलिस के सहयोग से सील किया. बीडीओ दीपक राम ने बताया कि पस्तपार बाजार को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
इसबीच सिमरी बख्तियारपुर के उच्च विद्यालय में करीब 150 लोगों की कोरोना की रेपिड एंटिजन किट से जांच की गई. जिसमें सात पॉजिटिव मिले. जांच टीम ने संक्रमित की पहचान कर बलवाहाट ओपी को सूचना दे दी. बलवाहाट ओपी प्रभारी हरेश्वर सिंह ने अपने अधीनस्थ सभी पुलिस पदाधिकारियों की भी जांच करायी. जिसमें सबों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. जांच दल में अनुमंडल स्वास्थ्य पदाधिकारी एनके सिन्हा, मैनेजर महबूब आलम, जितेंद्र शर्मा, टेक्नीशियन संजीव व संजीत कुमार, मुन्ना पाठक मौजूद थे.
बलवाहाट बजार में फिर से संक्रमितों के मिलने से लोगों में दहशत हो गया है. प्रशासन को बलवाहाट बाजार पर सख्ती सहित लोगों को मास्क और सोशल डिस्टैंस का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने को बोला गया है. बलवाहाट ओपी प्रभारी हरेश्वर सिंह ने कहा कि बलवाहाट बाजार सहित महम्मदपुर के एक संक्रमित को होम आइसोलेशन में भेजा गया है. मौके पर लोगों ने कहा कि जांच की व्यवस्था बढनी चाहिये. ओपी प्रभारी ने बताया कि जांच का दायरा बढ़ाने को वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जा चुका है.
posted by ashish jha