इग्नू सत्रांत परीक्षा आज 16वें दिन कदाचारमुक्त मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न
इग्नू प्रशासन ने परीक्षा प्रक्रिया को सुगम एवं निष्पक्ष बनाये रखने के लिए लगातार प्रयास किये हैं.
परीक्षा में जांच को पहुंचे इग्नू रीजनल सेंटर सहरसा केअसिस्टेंट डायरेक्टर दीपक गोस्वामी –
मुरलीगंज, मधेपुरा.
केपी महाविद्यालय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत परीक्षा बुधवार को 16वें दिन 18 दिसंबर कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करायी गयी. परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इग्नू रीजनल सेंटर सहरसा के असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक गोस्वामी ने चल रहे इग्नू परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.
परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक नियमों अनुपालन की बात कही. परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के पहचान पत्र और हॉल टिकट, की जांच एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा लेने की प्रतिबद्धता को दोहराया. निरीक्षण के दौरान, गोस्वामी ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया को कदाचारमुक्त रखने के लिये आधुनिक तकनीकों एवं सख्त निगरानी व्यवस्था का उपयोग किया गया है. उन्होंने केंद्रों पर उपस्थिति एवं परीक्षा कक्षा पहुंचकर परीक्षार्थियों के हॉल टिकट एवं आई कार्ड का निरीक्षण किया.परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल बना रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. छात्रों ने भी परीक्षा के दौरान मिली सुविधाओं और व्यवस्था पर संतोष जताया. इग्नू प्रशासन ने परीक्षा प्रक्रिया को सुगम एवं निष्पक्ष बनाये रखने के लिए लगातार प्रयास किये हैं.
इग्नू अध्ययन केंद्र केपी महाविद्यालय के समन्वयक प्रो महेंद्र मंडल ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में हिंदी अंग्रेजी साइकोलॉजी में 152 छात्र में से 14 अनुपस्थित पाये गये. द्वितीय पाली की परीक्षा में अंग्रेजी, हिंदी इतिहास एवं स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान 148 छात्रों में सात अनुपस्थित पाये गये. वही वीक्षण कार्य में डॉ अली अहमद मंसूरी, डॉ संजय कुमार, संतोष कुमार डॉ विकास कुमार, डॉ उदित कुमार, प्रो पूनम कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है