इग्नू की सत्रांत परीक्षा दो दिसंबर से नौ जनवरी तक

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा दिसंबर का आयोजन दो दिसंबर से नौ जनवरी तक किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 6:46 PM
an image

सहरसा. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा दिसंबर का आयोजन दो दिसंबर से नौ जनवरी तक किया जा रहा है. क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने बताया कि परीक्षा के आयोजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. क्षेत्रीय केंद्र स्तर से सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकतानुसार पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गयी है. जिससे कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराई जा सके. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के तहत आठ जिले में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें सहरसा में एमएलटी कॉलेज, एमएचएम कॉलेज सोनवर्षा राज एवं मंडल कारा, पूर्णियां में पूर्णियां कॉलेज पूर्णियां, पूर्णियां महिला महाविद्यालय. कटिहार में डीएस कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, किशनगंज में मारवाडी कॉलेज किशनगंज, एमएचएएन डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज, अररिया में अररिया कॉलेज अररिया, फोरबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज एवं कलावती डिग्री कॉलेज रानीगंज, सुपौल में बीएसएस कॉलेज सुपौल, मधेपुरा में टीपी कॉलेज मधेपुरा एवं केपी कॉलेज मुरलीगंज, खगड़िया में कोसी कॉलेज खगड़िया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसके अतिरिक्त ऑनलाइन मोड के परीक्षार्थियों के लिए क्षेत्रीय केंद्र सहरसा में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग पाठ्यक्रमों के 122776 छात्राें के लिए परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया कि परीक्षा में इग्नू की वेबसाईट से डाउनलोड किया हुआ प्रवेश पत्र एवं इग्नू द्वारा जारी शिक्षार्थी परिचय-पत्र डाउनलोड कर अपने साथ अवश्य रखें. अन्यथा परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. डाउनलोड किए हुए प्रवेश पत्र के निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढें एवं उसका पालन करना सुनिश्चित करें. परीक्षा में किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, किताब, लेख या अन्य सामग्री जिससे नकल, कदाचार की मंशा प्रतीत होती है के साथ पकड़े जाने पर नियमानुसार दंड के भागी होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version