नगर पंचायत स्थित माता लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन
दीपावली पर्व उपलक्ष्य में बिहारीगंज नगर पंचायत में आयोजित लक्ष्मी पूजा का समापन सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया.
मधेपुरा. सार्वजनिक मां दुर्गा तथा लक्ष्मी पूजा व्यवस्था समिति द्वारा 31 अक्टूबर दीपावली पर्व उपलक्ष्य में बिहारीगंज नगर पंचायत में आयोजित लक्ष्मी पूजा का समापन सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया. बीते चार दिनों से चल रहे लक्ष्मी पूजा में दीपावली के दूसरे दिन संध्या में जागरण का कार्यक्रम भी हुआ. लक्ष्मी पूजा के शुरुआत से प्रतिमा विसर्जन तक सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता लक्ष्मी की प्रतिमा के दर्शन किए और अपनी मन्नत को माता के सामने रखा. खास कर महिला श्रद्धालुओं ने बीते चार दिनों में प्रत्येक दिन सार्वजनिक मां दुर्गा तथा लक्ष्मी पूजा व्यवस्था समिति के मंदिर आ कर सुबह और संध्या समय में पूजा अर्चना की. सोमवार को सुबह निर्धारित समय पर मंदिर के पंडित ने माता लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन पूजा पूरे विधि विधान के साथ किया. सुबह दस बजे माता लक्ष्मी, भगवान गणेश आदि की प्रतिमाएं नगर भ्रमण पर निकली. नगर पंचायत के मुख्य बाज़ार से गुजरते हुए प्रतिमाएं रामबाग स्थित पोखरा पहुंची. शोभा यात्रा में समिति के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आमजन भी शामिल थे. सभी ने माता लक्ष्मी के समर्पण भाव से जयकारा लगाया.
विशेष कर किशोर व बच्चों का उत्साह चरम पर
विसर्जन को निकली प्रतिमाओं के साथ समिति के पदाधिकारियों में डॉ देव नारायण महतो, राजेश साह, अरुण कुमार जायसवाल, रिंकू जायसवाल, अमित आनंद, टोली जायसवाल, सूरज भगत, सुभाष जायसवाल, संजय ठाकुर, लाल बाबू साह, रतन शर्मा, संजय यादव, मनीष जायसवाल, संजीव जायसवाल, संजय कर्मचारी, मुरली, गौरीश कुमार, हरिवंश जायसवाल आदि ने पूरे रास्ते भीड़ को नियंत्रित कर रखा. जबकि किशोरों और बच्चों ने जगह जगह माता लक्ष्मी का जयकारा लगाया. किशोरों ने आतिशबाजी भी की. माता लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमाओं का जल प्रवाह में मंदिर से पोखर जाने तक में स्थानीय थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार राम के साथ सशस्त्र बल के रूप में प्रिंस कुमार और संदीप कुमार सुरेंद्र शामिल रहे. भगवन श्री गणेश,माता लक्ष्मी तथा अन्य देवों से सुसज्जित ट्रैक्टर पर प्रतिमाओं को वार्ड 14 के रामबाग पोखर लाया गया. जहां प्रतिमाओं के जल प्रवाह से पहले श्रद्धालुओं व कार्यकर्ताओं ने अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम प्रणाम किया. सार्वजनिक मां दुर्गा तथा लक्ष्मी पूजा व्यवस्था समिति के सदस्यों ने आमजनों के सहयोग से रामबाग पोखर में सभी प्रतिमाओं को जल में प्रवाहित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है