हर हाल में ई-केवाइसी 30 तक करें पूरा- एसडीएम

हर हाल में ई-केवाइसी 30 तक करें पूरा- एसडीएम

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:43 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन में शुक्रवार को एसडीएम एसजेड हसन ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक की, जिसमें राशनकार्ड धारकों के ई-केवाइसी को लेकर समीक्षा की. एसडीएम ने ई-केवाइसी कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जतायी. एसडीएम ने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी डीलरों से साफ तौर पर कहा कि ई-केवाइसी का काम हर हाल में 30 सितंबर तक पूरा हो जाना चाहिए. बैठक में उन्होंने कहा इस मामले को लेकर बिहार सरकार का खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग सख्त है. इसे लेकर लगातार सरकार का निर्देश प्राप्त हो रहा है. वही इसको लेकर पूर्व में भी सभी डीलरों को निर्देशित किया गया था, लेकिन डीलरों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. ई-केवाइसी के मामले में उनका क्षेत्र पिछड़ रहा है, जो सही नहीं है. हमें हर हाल में विभागीय निर्देशों पर खड़े उतरने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस कार्य को मिशन मोड में लाना होगा. बैठक के दौरान एसडीएम ने डीलर को कार्य को तेज गति से पूरा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत राशन कार्डधारियों के सभी सदस्यों का शत प्रतिशत ई-केवाइसी आधार सिंडिग का काम ससमय पूरा करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस कार्य की प्रगति काफी धीमी है जो चिंतनीय व खेदजनक है. इसके लिए सार्थक प्रयास जरूरी है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आप लोगों (डीलर) के द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है. जबकि विभागीय निर्देश के मुताबिक कार्यों ससमय निष्पादन करना डीलरों का दायित्व है. प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से इसकी लगातार मोनेट रिंग और ससमय कार्यों का निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से कहा गया कि नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट भेजें. बैठक में एमओ रविन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version