Lok Sabha Elections: बूथ मैनेजमेंट में जुटे मधेपुरा के कार्यकर्ता, सुबह सात बजे से होगी वोटिंग

Lok Sabha Elections: मधेपुरा समेत बिहार की पांच सीटों पर मंगलवार को मतदान होना है. सुबह सात बजे से लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ऐसे में राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता बूथ मैनेजमेंट को लेकर लगतार बैठकें कर रहे हैं.

By Ashish Jha | May 6, 2024 12:04 PM
an image

Lok Sabha Elections: मधेपुरा. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में मतदान में अब मात्र 24 घंटे का समय रह गया है. अब शहर से गांव तक में शोरगुल थम गया है. कई दिनों से लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर घमासान मचा हुआ था. रविवार पांच बजे के बाद मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव आयोग की हिदायत के मुताबिक प्रचार-प्रसार पर रोक है. शाम होते-होते प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने प्रचार खत्म किया. देर रात तक बूथ मैनेजमेंट को लेकर रणनीति बनती रही. बता दें कि सात मई को मतदान होगा. मतदान कर्मी अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. जिले में बनाये गये दो डिस्पैच सेंटर पर रविवार को सुबह से ही मतदान कर्मियों की गहमागहमी रही. विधानसभा वार मतदान कर्मियों ने योगदान कर मतदान सामग्री प्राप्त की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के निर्देश पर जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के 13 प्रखंडों के सभी 1342 मतदान केंद्रों के लिए विधानसभावार सामग्री का वितरण किया गया है.

तारकिशोर ने किया रोड शो, तो तेजस्वी ने सभा

मधेपुरा लोकसभा में चुनावी शोरगुल रविवार की शाम पांच बजे थम गया. इंडी गठबंधन और राजग के प्रत्याशियों ने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. मधेपुरा में राजद प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप और सहरसा में राजग प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव ने रोड शो कर जनता से समर्थन मांगा. शहर में रोड शो की धूम सुबह से ही रही. शहर के व्यापारी और मतदाता रोड शो की चर्चा करते दिखे कि किस प्रत्याशी के रोड शो में अधिक लोग जुटे, किस तरफ चुनाव का रुख रहेगा. एनडीए प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के समर्थन में रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सहरसा में रोड शो किया. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा, बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा, जेडीयू विधायक गुंजेश्वर साह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, जेडीयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, शिव भूषण सिंह, पूर्व प्रमुख शंभूनाथ झा सहित प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक व नेता मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर राजद प्रत्याशी प्रो चंद्रदीप के पक्ष में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शंकरपुर में सभा की, जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

Exit mobile version