20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री ने किया जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

खेलों से सामाजिक कौशल का विकास,टीम वर्क की छमता,मस्तिष्क विकास, शारीरिक विकास,इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद ,भावनात्मक विकास,धैर्य,सहनशीलता आदि का विकास होता है. इसलिए समय समय पर खेल आवश्यक है.

कुमारखंड, मधेपुरा. प्रखंड के ग्राम पंचायत बिशनपुर बाजार में आयान ग्राउंड में बरकत फाउंडेशन द्वारा जिला स्तरीय दानिश टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. सचिव सह क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक बरकत अली, अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम एवं सचिव सह पूर्व पंसस मो नसीम,राजद प्रदेश महासचिव मुश्फिक आलम,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के महासचिव मो हसीब के उपस्थिति में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह जिला जदयू अध्यक्ष डॉ.रमेश ऋषिदेव सहित विशिष्ट अतिथि सिंहेश्वर के प्रखंड प्रमुख मो इश्तियाक आलम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास के साथ कई प्रकार के बिमारियों से भी मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं खेलों से सामाजिक कौशल का विकास,टीम वर्क की छमता,मस्तिष्क विकास, शारीरिक विकास,इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद ,भावनात्मक विकास,धैर्य,सहनशीलता आदि का विकास होता है. इसलिए समय समय पर खेल आवश्यक है. बिहार सरकार द्वारा क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए प्रखंड स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कराया गया है तो कबड्डी,खोखो एवं फूटबाल वालीबाल आदि खेल के लिया पंचायत एवं विद्यालय स्तर पर खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. इस अवसर पर प्रमुख सिधीं सूर्या,प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह,मुखिया प्रतिनिधि संजय अग्रवाल,मुखिया राजीव कुमार,मुखिया गोपाल ठाकुर,राजद अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव मो हसीब साहेब,मुखिया खुर्शिद हयात,मुखिया प्रतिनिधि हाफिज इम्तियाज,अग्रवाल ट्रेडर्स के मालिक मुन्ना अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें