कोलकाता से लेकर मुजफ्फरपुर तक महिलाओं पर बढ़ती हिंसा चिंताजनक

महिलाओं पर बढ़ती हिंसा चिंताजनक

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 8:55 PM
an image

मधेपुरा मुजफ्फरपुर के पारु में एक दलित लड़की के साथ बलात्कार एवं हत्या की बेहद दर्दनाक घटना के खिलाफ पीड़िता के लिए न्याय की गारंटी एवं अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा एवं ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के द्वारा जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक पर रविवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन किया गया. मौके पर उपस्थित इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक कृष्ण कुमार ने कहा कि कोलकाता से लेकर उत्तराखंड एवं बिहार से विगत पांच-छह दिनों में बलात्कार एवं हत्या की बेहद अमानवीय घटनायें चिंतनीय है. कोलकाता में एक डाॅक्टर के साथ कार्यस्थल पर बलात्कार व हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. उत्तराखंड में एक नर्स के साथ बलात्कार एवं उसकी हत्या की गई. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गांव की युवा लड़की के साथ बलात्कार व हत्या कर दी गई. ये तीनों घटनाएं लगभग एक साथ घटित हुई है, जो महिलाओं की सुरक्षा व स्वतंत्रता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के जिला सचिव पावेल कुमार ने कहा कि जिस तरह कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के महिला डॉक्टर एवं मुजफ्फरपुर के दलित लड़की के साथ दरिंदगी की गई है, वह पूरे शर्मसार करने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने बलात्कारी को बचाने के लिए कई तरह का प्रयास किया. जबकि मुजफ्फरपुर का आरोपी अभी तक फरार है. इससे पता चलता है की बिहार में अपराधी एवं बलात्कारी के बीच से कानून का डर समाप्त हो चूका है. मुजफ्फरपुर प्रशासन पूरे मामले की लीपापोती में ही लगी हुई है. मुजफ्फरपुर के एसपी का बयान था कि युवती के प्राइवेट पार्ट में जख्म के कोई निशान नहीं हैं, जबकि कई जख्म हैं, यह परिजनों का कहना है. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सन्नी कुमार ने कहा कि अभी तक सरकार का कोई पदाधिकारी पीड़ित परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा है. पूछताछ के नाम पर एक-दो लोगों को पुलिस ने बुलाया है, लेकिन मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कोई मुआवजा नहीं मिला है. ऐसे में प्रशासन की भूमिका संदिग्ध लगती है. इंकलाबी नौजवान सभा व आइसा नेताओं ने मांग किया कि मृतक युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाये. सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाये. मृतक परिजन को 10 लाख रुपया का मुआवजा उपलब्ध कराया जाये एवं उनकी सुरक्षा की गारंटी की जाये. मौके पर भवेश कुमार, कुंदन कुमार, सोनू कुमार, प्रिंस कुमार, राजन कुमार, दिलखुश कुमार, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, मधुसूदन कुमार, सत्यम, सौरभ समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version