14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदाकिशुनगंज में कोर्ट के कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

उदाकिशुनगंज में कोर्ट के कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर गुरुवार से उदाकिशुनगंज अनुमंडलीय कोर्ट के कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गयी. इससे न्यायालय के कामकाज पर असर दिखा. कर्मियों ने मांगों को सरकार से मानने की अपील की. संघ ने आरोप लगाया है कि उनकी मांगों को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है. कर्मचारियों ने न्यायालय परिसर में प्रदर्शन करते हुये कहा कि वे मांगों के समाधान के बिना काम पर नहीं लौटेंगे. अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुबोध सिंह ने कहा कि हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है. मौके पर सहायक मनीष कुमार, नजीर संतोष कुमार, पन्नालाल पासवान, सन्नी कुमार शर्मा, सुभाष कुमार भारती, दीपक कुमार, धर्मचंद्र कुमार, नरेश कुमार निराला,अमरदीप राज,बबलू कुमार,अभिषेक रंजन,संजीव कुमार सुमन, मुकेश कुमार पटवे,विजय बहादुर प्रसाद,मुन्ना मलिक,नीलेश कुमार,राजीव रंजन,राजेश कुमार,सौरभ कुमार,भैरभव कुमार सोनी,मनोज कुमार मिश्र, संतोष कुमार चौधरी आदि मौजूद थे. मांग पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल हड़ताल में शामिल कर्मचारी सहायक मनीष कुमार ने कहा कि वो सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि न्यायिक व्यवस्था में उनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका है. सरकार का कहना है कि हड़ताल से उन्हें सुई की नोक बराबर भी फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन कर्मचारियों का मानना है कि न्यायालय के सभी कार्यों के ठप होने से इसका असर जरूर दिखेगा. कर्मचारी तब तक हड़ताल पर डटे रहेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें