अधिकार केंद्र के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है योजनाओं की जानकारी

अधिकार केंद्र के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है योजनाओं की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:38 PM

प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को मेहनत जीविका संकुल स्तरीय संघ रामपुर के द्वारा संचालित दीदी अधिकार केंद्र का शुभारंभ डीसीसी अवधेश कुमार आनंद, डीपीएम नील कमल चौधरी, बीडीओ आशा कुमारी, सीओ किसलय कुमार, बीएओ राजेश कुमार चौधरी एवं सीडीपीओ आशीष नंदन ने किया. मौके पर डीसीसी ने अधिकार केंद्र के दीदियों से परिचित होकर उद्देश्य को बताया. जीविका दीदियों के साथ बातचीत कर सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इस अधिकार केंद्र के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है, जो भी जीविका समूह से महिलाएं जुड़ी हैं, उनके माध्यम से भी योजनाओं की जानकारी यहां से प्राप्त कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. बीडीओ आशा कुमारी ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जीविका समूह संगठन आज महिलाओं को सशक्त व समृद्ध बनाने का कार्य कर रही है. इससे जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से सशक्त व समृद्ध बन रही है. जीविका को सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि व बैंकों के द्वारा विशेष छूट के साथ ऋण उपलब्ध कराकर जीविका महिलाओं को आज के दौर में सशक्त व समृद्ध बनाने में का कार्य कर रही है. मौके पर बीपीएम रिशु, अर्नेस्ट मसीह, प्रखंड सामाजिक विकास अमितेश कुमार, समुदायिक समन्वयक प्रेम कुमार राजा, मेहनत जीविका संकुल संघ के अध्यक्ष शीला देवी, सचिव रीता देवी, दीदी अधिकार केंद्र समन्वयक पूजा कुमारी, अनिल कुमार, चंदन कुमार, अजय आनंद, अरविंद कुमार, शीलू कुमारी, स्वेता सुमन, प्रमोद कुमार, अनामिका कुमारी, अर्चना कुमारी, शारदानंद झा, कुंदन कुमार, राजकुमार, अनमोल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version