10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशाला में श्रमिकों को योजनाओं की दी जानकारी

कार्यशाला में श्रमिकों को योजनाओं की दी जानकारी

प्रतिनिधि, मधेपुरा

संयुक्त श्रम भवन मधेपुरा में शनिवार को श्रम संसाधन विभाग की ओर से श्रम अधिकार दिवस मनाया गया. मौके पर प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन श्रम अधीक्षक रमण कुमार सिंह, जिला नियोजन पदाधिकारी लरविन कुमार ने किया. श्रम अधीक्षक रमण कुमार सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से श्रमिकों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यशाला में जिले के सभी पंचायत से एक-एक श्रमिकों ने भाग लिया. उन श्रमिकों को विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये सभी श्रमिक अपने-अपने पंचायत के अन्य श्रमिकों को योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने बताया कि श्रम विभाग की ओर से मातृत्व लाभ, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, नगद पुरस्कार, विवाह के लिए वित्तीय सहायता, साइकिल क्रय योजना, औजार क्रय योजना समेत अन्य योजना चलायी जा रही है. इसके अलावा भवन मरम्मत अनुदान योजना, लाभार्थी को चिकित्सा सहायता, वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना, पेंशन, विकलांगता पेंशन, दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता, मृत्यु लाभ, परिवार पेंशन, पितृत्व लाभ, वार्षिक वस्त्र सहायता योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना समेत अन्य कई कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी श्रमिक इन योजनाओं के बारे में अपने प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी से मिलकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर गम्हरिया के श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी अनिश राज, मधेपुरा के चंदन पासवान सिंहेश्वर के श्वेता कुमारी, चौसा के प्रवीण रंजन, उदाकिशुनगंज के सागर चौधरी, एक्टू के जिला सचिव रामचंद्र दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें