प्रतिनिधि, नयानगर उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत के ग्राम नवटोल स्थित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा ने की. वही डीआरसीसी के एसडब्लओ सुमित कुमार ने विकसित बिहार के सात निश्चय आर्थिक हल युवाओं को बल को लेकर बच्चों के बीच योजनाओं की जानकारी दी. योजनाओं में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत बच्चों को मिलने वाली लाभ के बारे में बताया. मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि यह योजना उस बच्चे के लिए है जो बच्चा आगे की पढ़ाई पैसों की खातिर नहीं कर पाता है. उसे सरकार आर्थिक रूप से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से सहायता करती है. वही एसडब्लुओ सुमित कुमार ने कहा इस योजना में 12वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण इक्छुक छात्र-छात्राओं को चार लाख तक कि शिक्षा ऋण साधारण ब्याज दर चार प्रतिशत एवं महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेंटर के लिए एक प्रतिशत पर उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है