14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने की दी जानकारी

किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने की दी जानकारी

प्रतिनिधि, पुरैनी

प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका उद्घाटन कृषि विभाग के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संतोष कुमार पंडित के देखरेख में प्रमुख रेखा पंडित, बीडीओ अमरेंद्र कुमार, उप प्रमुख अंशु सिंह, मुखिया सुभाष कुमार भारती, वैज्ञानिक डॉ सुरेंद्र चौरसिया, डॉ पंकज कुमार यादव, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश पंडित ने किया.

प्रशिक्षण के दौरान कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने की जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने किसानों को रबी फसलों के लिए उन्नत बीज व जैविक खादों के प्रयोग के विषय के बारे में बताया.वैज्ञानिक डॉ सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि प्रशिक्षण का मकसद कृषि क्षेत्र की विकसित तकनीक को किसानों तक पहुंचाना है, ताकि पैदावार को और बढ़ाया जाय और अन्नदाता को खुशहाल बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि किसान कृषि कार्यों के साथ-साथ सरकार के अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी तरक्की की राह को प्रशस्त कर सकते हैं. डॉ पंकज कुमार यादव ने रबी मौसम बुआई की जाने वाली फसल मक्का, गेहूं, दलहन, तिलहन आदि खेतों के तौर तरीके बताये तथा साथ ही साथ अन्य कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जैविक खेती और रसायनयुक्त खेती में अंतर बताते हुए कहा कि समय के अनुसार किसानों को खेती की प्रक्रिया बदलनी चाहिए. ताकि किसानों को अधिक लाभ मिल सके और स्वास्थ्य पर बुरा असर न पड़े. कार्यक्रम के दौरान मौके पर कृषि समन्वय का अवधेश कुमार व मुकेश कुमार, एटीएम मनीष कुमार, किसान सलाहकार सनोज कुमार सिंह, जय कुमार ज्योति एवं वकील शर्मा, राजीव कुमार, किसान चंदन कुमार निराला, मोहम्मद जैनुलाब्दीन, फुलकांत आचार्य, मो तोहिद आलम, दिनेश ठाकुर, शंकर ठाकुर, श्रीचंद्र महतो, बांगट मंडल, मनोज मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें