सर्वाइकल कैंसर से बचाव की दी जानकारी

सर्वाइकल कैंसर से बचाव की दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 9:38 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

रॉटरी क्लब का 2024–25 शपथ समारोह सह डीजी अधिकारी निरीक्षण समारोह का उदघाट्न डीजी रोटेरियन विपिन चाचन, फर्स्ट लेडी रोटेरियन शिल्पी चाचन, चार्टेड प्रेसिडेंट डॉ अमित आनंद, निवर्तमान अध्यक्ष गजेंद्र कुमार व सुपौल रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ राजा राम गुप्ता ने किया.

डीजी विपिन चाचन ने विभिन्न क्षेत्रों के प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी, जैसे कि स्किल डेवलपमेंट के तहत प्रशिक्षण व रोजगार दिलाना, स्वास्थ्य के क्षेत्र में 9–14 वर्ष की बच्चियों के लिए सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा हेतु मुफ्त टीकाकरण, कृत्रिम अंग व जन्मजात हृदय रोगों का मुफ्त ऑपरेशन और तमाम नई परियोजनाओं पर प्रकाश डाला.

फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचन ने हर सदस्य से एक बेटी गोद लेकर उसका सर्वाइकल कैंसर के लिये टीकाकरण कराने की गुजारिश की. इस अवसर पर चार्टेड प्रेसिडेंट डॉ अमित आनंद ने सभी प्रकार के स्वास्थ्य कार्य करके अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का निश्चय किया. मौके पर पुनः सत्र 2024–25 रोटरी क्लब के नये अध्यक्ष के रूप में हॉली क्रॉस स्कूल के सचिव गजेंद्र कुमार व सचिव के रूप में विधान चंद्र को चुना गया. तीन नये सदस्य सहित अन्य सभी सदस्यों ने निरंतर प्रयासरत रहने का शपथ ग्रहण किया. नवनियुक्त अध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त कर रोटरी क्लब मधेपुरा को नई उंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया. सभी अतिथियों का सम्मान मोमेंटो शॉल व बुके देकर किया. इस अवसर पर डॉ राकेश रौशन, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ वरुण कुमार, डॉ आनंद कुमार, डॉ वंदना कुमारी, ई विमल किशोर गौतम, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, मिथिलेश कुमार, कुमारी अभिलाषा सिंह व अन्य सदस्य मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन ओम प्रकाश ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version