फाइलेरिया से जंग: स्कूलों में चला जागरूकता अभियान, नौनिहालों को मिलेगा सुरक्षा कवच
Filaria Awareness Campaign: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने फाइलेरिया से बचाव के लिए अभियान शुरू किया. पिरामल फाउंडेशन और यूनिसेफ की मदद से स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों को दी जा रही अहम जानकारी.
Filaria Awareness Campaign: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाइलेरिया (हाथी पांव) बीमारी के विरुद्ध अभियान चलाया. सीएचसी प्रभारी डॉ समीर कुमार दास ने बताया कि फाइलेरिया से नौनिहालों को बचाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र लगातार कार्य कर रहा है. डॉ समीर कुमार दास ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत यह कार्यक्रम देशभर में चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल संचालन में पिरामल फाउंडेशन व यूनिसेफ का भी सहयोग मिल रहा है.
Filaria Awareness Campaign: बीमारी के नुकसान और रोकथाम पर चर्चा
मंगलवार को पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि कार्यक्रम को ले प्रखंड के उच्च विद्यालयों और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों सहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच फाइलेरिया बीमारी से नुकसान और इसकी रोकथाम के उपाय बताए. वहीं, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार के साथ शिक्षक मुकेश कुमार, अमित कुमार, नवीन कुमार, सारांश सुमन, दीपक कुमार, रोशन कुमार सिंह, शिक्षिका राजश्री टंडन, डाटा ऑपरेटर मनीष कुमार आदि मौजूद थे.