सरकारी योजनाओं की छात्र-छात्राओं को दी जानकारी

सरकारी योजनाओं की छात्र-छात्राओं को दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 9:30 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को विकसित बिहार के सात निश्चय आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी. डीआरसीसी के प्रबंधक शैलेश कुमार पांडेय, एसडबल्यूओ पवन कुमार तिवारी, कुंदन कुमार झा, संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को उनके कुशलता के अनुरूप सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवक-युवती सरकार से आर्थिक सहायता लेकर विभिन्न कार्यों को शुरू कर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर इंचार्ज डाॅ चंद्र प्रकाश सिंह ने की. बीएड के एचओडी डाॅ सुशील कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन डाॅ शिवेंद्र प्रताप सिंह ने किया. मौके पर डाॅ अंजू प्रभा, डाॅ राम सिंह यादव, संतोष कुमार, बीरेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version