हाइवा के धक्के से जख्मी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
हाइवा के धक्के से जख्मी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
प्रतिनिधि, जीतापुर भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपट्टी गांव के समीप एनएच 107 पर हाइवा के धक्के से बाइक सवार युवक घायल हो गया था. मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल एक लड़की और एक लड़का का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जीतापुर राम सिंह टोला वार्ड दो निवासी प्रिंस कुमार उर्फ अंकित कुमार (20) के रूप में हुई है. घटना सोमवार की शाम की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रिंस दो बच्चों को बाइक पर बैठाकर जीतापुर से मधेपुरा की ओर आ रहा था. इसी दौरान हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दिया. घटना के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. प्रिंस की हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज से भी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजन उसे नेपाल के विराटनगर न्यूरो हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. बताया कि मृतक के पिता सुशील यादव की भी कुछ साल पहले सड़क दुर्घटना में ही मौत हो थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है