एसएच-58 पर घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
एसएच-58 पर घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
प्रतिनिधि, चौसा चौसा -लौआलगान एसएच-58 पर ब्लॉक गेट के पास शनिवार को अज्ञात वाहन के धक्के से दो युवक जख्मी हो गया था. मंगलवार को इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक इलाजरत है. मृतक की पहचान लौआलगान पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक अभिरामपुर टोला निवासी 40 वर्षीय प्रमोद सिंह के रूप में हुई . वहीं इलाजरत युवक चौसा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत वार्ड 11 के सहोरा टोला निवासी मो रोशन है. गंभीर रूप से घायल हुए प्रमोद सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में के चिकित्सकों ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. मायागंज में इलाज के दौरान देर रात ही प्रमोद की मौत हो गयी. मो रोशन का उपचार चल रहा है. पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया मृतक अपने पीछे दो पुत्री व तीन पुत्र को पीछे छोड़ गये. घटना के बाद पूर्व जिला परिषद सदस्य मनोज राणा, डीलर संघ के अध्यक्ष मनोज पासवान, विनोद सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है