चौसा. चोरी में बढ़ती घटना की रोकथाम को लेकर जिला यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ चौसा थाना में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान यातायात पुलिस मधेपुरा के डीएसपी चेतनानंद झा ने कहा कि चौसा मुख्यालय में विभिन्न प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाएं ताकि घटना पर रोकथाम हो सके. उन्होंने कहा कि चौसा मुख्य बाजार में दुकानदार अपने दुकान के पास एक पर्ची को नीचे लटका कर रखे. जहां चौकीदार की उपस्थिति अंकित हो. वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने कहा कि बाजार में संदिग्ध अवस्था में अगर कोई बाइक खड़ी रहे तो उसे तुरंत पुलिस को सूचना देकर उसे हिरासत में ली जायेगी. वहीं डीएसपी ने कहा चौसा पुलिस की गश्ती काफी तेज कर दिया जाये और विभिन्न चौक चौराहे पर साइरन बजाकर अलर्ट करे. उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि जो संदिग्ध हो उसे थाने में बुलाकर पूछताछ कर गलत पाये जाने पर उस पर कार्रवाई करें. कोहरा को मद्देनजर देखते हुए पुलिस का पहरा काफी तेज कर दिया जायेगा. मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि बंटी भगत, समाजसेवी संजू गुप्ता, जदयू नेता अबुसलेह सिद्दकी, पैक्स अध्यक्ष परमानंद भगत, रामानंद भगत, पूर्व सरपंच संतोष भगत, अमित कुमार डॉन, सुभाष चौधरी, अनिरुद्ध यादव, भरतलाल मंडल, उदय यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है