सावन से पहले मंदिर प्रांगण के चारों ओर बरामदा में लगवाये टाइल्स व मार्बल
सावन से पहले मंदिर प्रांगण के चारों ओर बरामदा में लगवाये टाइल्स व मार्बल
सिंहेश्वर. सिंहेश्वर मंदिर के विकास कार्यों को लेकर जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने मंगलवार को मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक व सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान मंदिर में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में योजनाओं से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी, जिसमें मंदिर प्रवेश क्षेत्र पर द्वार का निर्माण हो रहा है. महिला एवं पुरुष शौचालय का निर्माण कार्य, रिसेप्शन हॉल, शुल्क वसूली काउंटर व चप्पल स्टैंड के निर्माण का कार्यों में और तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही मंदिर प्रांगण के चारों तरफ के बरामदा में टाईल्स व मार्बल लगवाने का निर्देश दिया. वहीं शिवगंगा पोखर पर स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कही. शिवगंगा में सीढ़ी घाट, स्थायी शेड, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था साथ ही पोखर के चारों ओर स्थायी बैरिकेडिंग तैयार करने के लिए प्राक्कलन जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया. बाबा सिंहेश्वर घाम की प्रवेश को सार्थक बनाने के लिए बाबा नगरी में प्रवेश के जगह गेट का निर्माण करने, मंदिर परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष के ऊपर कार्यालय का निर्माण कराने पर चर्चा की. मौके पर एसडीओ सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक संतोष कुमार, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार सिंह, न्यास सदस्य सियाराम यादव, विजय सिंह, बबलू ऋषिदेव, संजीव ठाकुर, मनीष सर्राफ, कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी, जेई धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है