Madhepura news : छात्रों की मांग सुनने की बजाय लाठियां बरसा रही है सरकार : रामकुमार
छात्र युवा शक्ति द्वारा युवा शक्ति जिलाध्यक्ष रामचंद्र यदुवंशी एवं जाप के पूर्व अध्यक्ष मोहन मंडल के नेतृत्व में मधेपुरा को बंद किया गया
मधेपुरा. बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पुनः परीक्षा की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बिहार बंद आह्वान पर छात्र युवा शक्ति द्वारा युवा शक्ति जिलाध्यक्ष रामचंद्र यदुवंशी एवं जाप के पूर्व अध्यक्ष मोहन मंडल के नेतृत्व में मधेपुरा को भी बंद किया गया. जिला मुख्यालय में सुबह आठ बजे से ही कार्यकर्ताओं कि भीड़ सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. व्यवसायियों ने सुबह से ही अपनी अपनी दुकानें बंद रखी और बंद का समर्थन किया. मौके पर वरिष्ठ नेता रामकुमार यादव ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में बीपीएससी के अभ्यर्थियों के ऊपर वॉटर कैनन से पानी की बौछार एवं दूसरी बार बर्बर तरीके से लाठी चार्ज किया गया है. बिहार की सरकार छात्रों की मांग को सुनने की बजाय उन पर लाठियां बरसा रही है. सत्ता का घमंड जब सर चढ़ कर बोलता है तो लोकतंत्र को लाठीतंत्र बना दिया जाता है. छात्रों के साथ इस तानाशाही एवं अन्याय का हम पुरजोर विरोध करते हैं. मौके पर निर्मल कुमार, रविंद्र सिंह यादव, अजीर बिहारी, अनिल अनल, प्रिंस गौतम, गोपी कृष्ण वीडियो, सीताराम यादव, पुष्पेंद्र कुमार पप्पु, देवाशीष पासवान, भानू प्रताप, शैलेंद्र कुमार, प्रवीण पप्पू, उमेश यादव, अनिल बंधु, गोपाल जायसवाल, अशोक यादव, शैलेंद्र कुमार, मो सहादत, बिल्टु यादव, रौशन कुमार बिट्टू, अमन कुमार रितेश, युवा रंजन, पिंटू किंग, सौरभ, आसिफ, दीपक कुमार, प्रिंस परितोष, अशीष कुमार पप्पु, दीपक रस्तोगी, राजकुमार यादव, दिलीप सम्राट, सुशील यादव, अजय कुमार, मो सलाम, अनुज, आनंद शंकर, दशरथ यादव, पिंटू सिंह, रजनीश कुमार, जीवन यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है