Madhepura news : जिले के 42 केंद्रों पर होगी इंटर व मैट्रिक परीक्षा, कवायद शुरू

इंटर की परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी से व मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:54 PM

मधेपुरा. चुस्त दुरुस्त तरीके से इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा संचालन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तर पर कवायद शुरू कर दी गयी है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी मो सईद अंसारी ने चार बिंदु पर सभी परीक्षा केंद्र जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्र पर चारदीवारी एवं खिड़की की व्यवस्था, पेयजल शौचालय की उपलब्धता व व्यवस्था, जनरेटर बिजली की उपलब्धता एवं व्यवस्था तथा एक बेंच पर दो छात्र-छात्रा के बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है. इंटर की परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. वहीं मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की जायेगी.

42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, एक फरवरी से होगी परीक्षाएं

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले भर के 42 परीक्षा केंद्र के लिए प्रतिनियुक्ति केंद्राधीक्षक को अपने-अपने केंद्र का निरीक्षण कर लेने और तत्काल सभी व्यवस्था सुचारू रूप से हो इस बाबत कार्य करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि स्वच्छ एवं सदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करने के लिए प्रशासन संकल्पित है.

शिक्षा विभाग ने उड़न दस्ता का किया है गठन

मैट्रिक व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त तरीके से करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा उड़न दस्ता पदाधिकारी नामित कर उनका जिला आवंटन कर दिया गया है. नामित किए गए पदाधिकारी की जिम्मेदारी सदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करना कोषागार से प्रश्न पत्रों की निकासी की निगरानी तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना है. इन पदाधिकारी को 30 जनवरी से आवंटित जिला में रहने का निर्देश दिया गया है. सभी जिला मुख्यालय में कैंप कर परीक्षा के कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे दैनिक कार्यों की रिपोर्ट मुख्यालय एवं वरीय प्रभार को सौंपना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version