तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल महिला व पुरुष प्रतियोगिता आज से
तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल महिला व पुरुष प्रतियोगिता आज से
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में गुरुवार से तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल महिला व पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता का फाइनल सात सितंबर को खेला जायेगा. इस संबंध में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा द्वारा सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों को आमंत्रण भेजा गया है. वहीं नयी टीम के तौर पर लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज पहली बार अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही है. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि आयोजन से संबंधित सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह में बीएनएमयू कुलसचिव डाॅ बिपिन कुमार राय भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले बुधवार को क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डाॅ मो अबुल फज़ल, क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव डाॅ जैनेंद्र कुमार ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के मैदान का जायजा लिया. बारिश की संभावना को देखते हुए उन्होंने आयोजकों को विशेष तैयारी का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे महिला फुटबॉलरों से भी मुलाकात की और उन्हें उपयोगी टिप्स भी दिये. मैदान में आयोजन का जायजा लेने वालों में बर्सर डाॅ मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, उप कुलसचिव डाॅ शंकर कुमार मिश्रा, दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर, गणित विभाग के अध्यक्ष ले गुड्डू कुमार, डाॅ संजीव कुमार सुमन, डाॅ कुमार सौरभ, पीटीआइ नंदन कुमार भारती, पूर्व पीटीआइ रामकृष्ण यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है