प्राचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी चल रही है. सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर प्रतियोगिता में टीम भेजने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में उद्घाटनकर्ता के रूप में बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा को आमंत्रित किया जायेगा. इसके साथ ही अन्य गणमान्य अतिथियों से भी कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया जायेगा. मौके पर अर्थपाल डॉ मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ रतनदीप, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शंकर कुमार मिश्र, गणित विभागाध्यक्ष ले गुड्डु कुमार, अतिथि व्याख्याता शहरयार अहमद, मुख्य सहायक नारायण ठाकुर, पूर्व पीटीआइ डॉ रामकृष्ण यादव, पीटीआइ नंदन कुमार भारती, लेखापाल अर्जुन साह, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है