घैलाढ़. प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को सेविकाओ व पर्यवेक्षिकाओं के साथ प्रभारी सीडीपीओ बिनीता ने बैठक की. इस दौरान सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन व पोषाहार का वितरण निर्धारित मापदंड के अनुसार करने का निर्देश दिया. साथ ही कन्या उत्थान योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित पोषण अभियान चलाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए पूर्व में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप संबंधित योजनाओं को फॉर्म जमा करने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्रों में महीने में दो बार सामुदायिक आधारित गतिविधियां जैसे गर्भधारण ,कुपोषण,अन्नप्राशन से संबंधित गतिविधियां करने को कहा गया तथा ऑनलाइन पोषाहार ट्रैकर एप्लीकेशन में आधार सीडिंग पूर्ण एंट्री करने का निर्देश दिया गया. पोषण ट्रैकर में वास्तविक लाभार्थियों का इंट्री शत प्रतिशत पूर्ण करें. गुणवत्तापूर्ण पूरक पोषाहार वितरण आदि आइसीडीएस सेवाओं का पूर्ण लाभ प्रदान करें तथा मासिक प्रगति प्रतिवेदन समय से जमा करने को कहा गया है. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुमारी निभा कुमारी, अहिल्या, प्रखंड समवन्यक खुशबू कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है