मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रानीपट्टी सिंगियांन मुल्किया में एक दिवसीय फैजाने औलिया कॉन्फ्रेंस जलसा का आयोजन किया गया. जिसकी अगुवाई मौलाना मोजीबुर रहमान रिजवी ने की. जलसे का उद्घाटन पंचायत की प्रतिनिधि मुखिया विवेकानंद व जलसा अध्यक्ष मो रबान ने किया. जिसमें नादिर जमाली बनारस, हजरत मौलाना सैयद साजिद अशरफी ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में इस्लाम शांति का पैगाम देने का काम करता है. मुसलमान को आपसी भाईचारा, अमन और शांति का पैगाम देते रहें. इसी में हम सब की कामयाबी है. यही इस्लाम की तालीम है. मौके पर मौजूद तरीकट मौलाना मुजाहिद हुसैन हासमी, अजमल अजीजी कटिहार, समस तवरेज भागलपुरी, मो गुलाम राजा, मो मुमताज, मिजाज अख्तर, नौशाद जमशेद वसीम, बेचन सत्तार, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार, मो फुकन व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है