पृथ्वी की रक्षा सबकी है जिम्मेदारी- प्राचार्य

पृथ्वी की रक्षा सबकी है जिम्मेदारी- प्राचार्य

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:17 PM

प्रतिनिधि, पुरैनी यूवीके कॉलेज आलमनगर में शनिवार को कॉल फॉर आइडिया फॉर लाइफ इनीशिएटिव विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसका नेतृत्व प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने किया. प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को अपने जीवनशैली में बदलाव लाने का प्रयास करने की अपील की.

प्राचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक नवंबर 2021 को ग्लासगो में पर्यावरण के लिए पर्यावरण संरक्षण व संतुलन के लिए जीवनशैली की अवधारणा पेश की. जिसमें व्यक्तियों व संस्थाओं के वैश्विक समुदाय से पर्यावरण की रक्षा के लिए विवेकहीन और विचार विनाशकारी उपभोग की वजह सचेत और जानबूझकर उपभोग की दिशा में जीवन को एक अंतरराष्ट्रीय जन आंदोलन के रूप में चलने का आवाहन किया. जीवन हर किसी पर व्यक्तिगत व सामूहिक कर्तव्य डालता है. वह जैसा जीवन जीये, जो पृथ्वी की रक्षा करे. ऐसे जीवनशैली का पालन करने वालों को टॉप प्लेनेट के रूप में मान्यता दी जाती है.

जीवनशैली बदलना है जरूरी

प्राचार्य ने कहा कि जीवनशैली को सजाना और संवारना कोई असंभव कार्य नहीं है. एक बार में एक कदम बढ़ाकर और रोजाना एक बदलाव करके हम अपने जीवन शैली को बदल सकते हैं और पर्यावरण के अनुकूल समाज में जागरूकता अभियान चला सकते हैं.

कार्यक्रम में डॉ सिप्पू झा, डॉ चंद्रशेखर मिश्र, प्रो प्रेमनाथ आचार्य, पीटीआई नेहरू प्रसाद चौधरी, अल्का कुमारी, मौसम कुमारी, तारा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version