16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी साल में घोषणाओं व सौगातों की होने लगी है बरसात

चुनावी साल में घोषणाओं व सौगातों की होने लगी है बरसात

जीतापुर . मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परवा नवटोल में जन सुराज पार्टी के तत्वावधान में जन सुराज समता जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अतिथियों को आयोजन समिति के सदस्यों ने फूल-माला, बुके और शॉल से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ दीप नारायण यादव व संचालन प्राइवेट स्कूल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष किशोर यादव ने किया. जन संवाद को संबोधित करते हुये भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह लाल कार्ड के सूत्रधार देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि देश में गांधी जी के नेतृत्व में राजनीतिक आजादी मिली, लेकिन आजादी के 77वर्ष बाद भी सामाजिक व आर्थिक आजादी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि आजादी की रौशनी गांव तक नहीं पहुंच पायी है. आज अधिकांश राजनीतिक दलों द्वारा जनता के मूल मुद्दों से ध्यान भटका कर भावनाओं की सौदागिरी, जातीय गोलबंदी, सामाजिक समीकरण व आर्थिक ध्रुवीकरण कर गांधी, डॉ लोहिया, जेपी, डॉ भीमराव आंबेडकर, जननायक कर्पूरी ठाकुर जैसे विभूतियों के नामों का उपयोग कर जनता को ठग व गुमराह कर वोट हासिल करने का औजार बना लिया है. कहा कि चुनावी साल में घोषणाओं तथा सौगातों की बरसात होने लगी है. अधिकांश दल जनता में लोक लुभावने रेवड़ी बांटने में लग गये हैं. समाजवादी आंदोलन तथा जेपी आंदोलन से अर्जित ताकतें गलत हाथों में चले जाने के कारण बिहार सबसे गरीब तथा पिछड़े राज्यों में गिने जा रहे हैं. आज शिक्षा व्यवस्था की बदहाली, बेरोजगारी की समस्या, बाढ़ सुखाड़ की समस्याएं, किसानों व मजदूरों की फटेहाली, पलायन की समस्याएं, प्रति व्यक्ति आय का कम होना और दिन प्रतिदिन आर्थिक बदहाली बढ़ती जा रही है. गरीबी-अमीरी का अंतर आसमान छूता जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आम जनता में छटपटाहट है, त्रिध्रुवीय राजनीति आम लोगों की चाहत बन गयी है. जन सुराज एक समग्र राजनीतिक मंच है, जो समस्याओं की चर्चा के साथ ही समाधान भी बताते हैं. जहां तक सामाजिक न्याय का प्रश्न है तो जन सुराज सार्वजनिक रूप से राजनीतिक भागीदारी का ऐलान किया है कि जिसकी जितनी भारी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी. यह पहली बार किसी राजनीतिक दल ने सार्वजनिक रूप से बात कही है. समतामूलक समाज निर्माण का जिक्र करते हुये कहा कि समता बिन समाज नहीं, इसको समता की चाह रही, वह अच्छा इंसान नहीं. इसके लिए जाति से जमात की ओर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. समाजवाद के बिना जन सुराज की कल्पना नहीं हो सकती है. जन सुराज का संकल्प है सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास से बिहार में नई व्यवस्था कायम करना चाहते हैं. राजनीति को सेवा का माध्यम बनाना चाहते हैं. जन संवाद कार्यक्रम में पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना एवं पूर्व विधायक राम कुमार यादव ने भी जन सुराज पार्टी के विचारधारा पर विस्तारपूर्वक चर्चा किये. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दीप नारायण यादव , जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र कुमार, राज्य कोर अभियान कमेटी के किशोर कुमार, महेंद्र मेहता, आफताब आलम, सौरभ कुमार सुमन, रंजीत सिंह, खुशबू कुमारी, ललन कुमार रवि कुमार, दिलीप कुमार, काशीरुद्दीन जी, प्रिंस पुत्तू ,मुकेश कुमार ,राजेश झा , रंजीत कुमार ,राजेश झा ,मिथिलेश, अमलेश राय, सुनील कुमार सुमन, कमल मुखी देवी ,रेखा कुमारी ठाकुर, अश्वनी झा, वर्षा कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें