नेट-जेआरएफ पास छात्रों का कोर्स वर्क परीक्षा में फेल होना हास्यास्पद
नेट-जेआरएफ पास छात्रों का कोर्स वर्क परीक्षा में फेल होना हास्यास्पद
मधेपुरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा 2021 के परिणाम में धांधली का आरोप लगाया. अभाविप के सदस्यों ने गुरुवार को काली पट्टी बांधकर कुलपति कार्यालय के बाहर विरोध किया. अभाविप के विभाग संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि यह सुनने में ही हास्यास्पद लगता है कि पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा में भी 98 छात्र-छात्राओं को फेल किया जा सकता है. इतनी संख्या में छात्र-छात्राएं फेल हुये हैं तो इसके लिए भी विश्वविद्यालय प्रशासन ही जिम्मेदार है. उन्हें इस बात की समीक्षा करनी चाहिए थी कि कोर्स वर्क पढ़ाने वाले शिक्षकों ने किस प्रकार छात्र-छात्राओं को पढ़ाया कि उनके इतने सारे छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं. परीक्षा परिणाम को सुधारने का प्रयास नहीं किया, तो होगा आंदोलन सौरभ यादव ने कहा कि कितने विषय के कोर्स वर्क की पढ़ाई सुचारू ढंग से चली, इसकी भी समीक्षा होनी चाहिये. साथ ही कोर्स वर्क के सिलेबस को लेकर कितने विषयों के शिक्षकों द्वारा तय समय के अंदर खत्म किया गया है, इसकी भी समीक्षा होनी चाहिये. कुलपति ने इस प्रकार के विसंगतियों से भरा परीक्षा परिणाम को सुधारने का प्रयास नहीं किया, तो जल्द ही अभाविप विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनायेगी व बीएनएमयू अंतर्गत सभी महाविद्यालय को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद करेगी. गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा से दूर करने का है षड्यंत्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमोद आनंद ने कहा कि कोसी जैसे पिछड़े इलाके में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को कुलपति के द्वारा उच्च शिक्षा से दूर करने का यह षड्यंत्र है. कुलपति सामंती सोच के हैं और उन्हें यह हजम नहीं हो पा रहा है कि इस क्षेत्र के गरीब व पिछड़े छात्र शोध के क्षेत्र में आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि जानबूझकर केवल उतने ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा में उत्तीर्ण किया गया है, जिन्हें बहुत आसानी से शोध कार्य के लिए गाइड मिल सके, यह एक षड्यंत्र से कम नहीं है. कोर्स वर्क 2021 के परीक्षाफल पर अविलंब करें विचार अमोद आनंद ने कहा कि परीक्षा में परीक्षा नियंत्रक व परीक्षा विभाग के उप-कुलसचिव के पुत्र भी परीक्षा दे रहे थे. इसके अलावा कई सारे अध्यापकों एवं विश्वविद्यालय कर्मियों के परिवार के लोग भी परीक्षा दे रहे थे. वे लोग तो फेल नहीं हुये हैं, लेकिन नेट व जेआरएफ पास किये हुए छात्र कोर्स वर्क में फेल हो गये हैं. यह सुनने में अपने आप में हास्यास्पद लगता है कि कई सारे छात्र जो नेट व जेआरएफ उत्तीर्ण किये हुये हैं उन्हें भी इस कोर्स वर्क में फेल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि कोर्स वर्क 2021 की परीक्षाफल में अनुत्तीर्ण छात्रों पर विश्वविद्यालय प्रशासन विचार करें. नाइट गार्ड के रहने के बावजूद तीन एसी की चोरी जिला संयोजक नवनीत सम्राट ने कहा कि नॉर्थ कैंपस से जब तीन-तीन एसी चोरी हो जाती है. नॉर्थ कैंपस से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. मामले में कुलपति हर बार आश्वासन देकर लीपापोती कर देते हैं. मामले का उच्च स्तरीय कोई ठोस हल नहीं निकाला गया. नगर मंत्री अंकित आनंद ने कहा कि राजनीति शास्त्र विभाग से बकरीद की छुट्टी के दिन नाइट गार्ड के रहने के बावजूद तीन एसी की चोरी हो गयी. यह हास्यास्पद है. मौके पर अजय कुमार, रविरंजन, राजेश कुमार, बाबुल कुमार, बमबम कुमार, सुमन कुमार, अंशु कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है