मोदी ने ही पांच सौ वर्षों बाद भगवान श्रीराम को टेंट से दिलायी आजादी: चिराग
मोदी ने ही पांच सौ वर्षों बाद भगवान श्रीराम को टेंट से दिलायी आजादी: चिराग
प्रतिनिधि, चौसा/फुलौत. जनता हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि देश के विकास को बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास से करीब पांच सौ वर्षों तक टेंट में विराजमान रहने वाले भगवान श्रीराम का देश स्तर पर मंदिर का निर्माण कराया गया और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर भारत में एक नया इतिहास रचा गया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता स्व रामविलास पासवान के प्रयास से ही देश के लगभग 81 करोड लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देकर देश में विकास की रफ्तार को बढ़ाया है. प्रधानमंत्री जन धन योजना और किसान सम्मन निधि योजना लागू होने से देश के किसान समृद्ध हो रहे हैं. नीतीश के शासनकाल में ही बिहार का हुआ विकास मंत्री जमा खान ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के कार्यकाल में विभिन्न समुदाय के गरीबी रेखा के तहत गुजर बसर करने वाले लोगों के लिए दर्जनों योजनाएं संचालित की जा रही है. बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री पोशाक और साइकिल तथा एमडीएम सहित कई योजनाएं से छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि आज बिहार का ऐसा कोई भी जिला और गांव नहीं है, जहां बेहतर सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका है. बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि कोसी नदी पर विजय घाट में पक्का पुल का निर्माण कराया गया. कलासन में आइटीआइ और पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण कराया गया है, जिससे विकास को रफ्तार मिली है. चुनावी सभा की अध्यक्षता जदयू के चौसा प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने की. सभा में लोजपा के प्रदेश महासचिव चंदन सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान, भाजपा अध्यक्ष अरुण मंडल, मुर्शीद आलम, मनौवर आलम, अबू साले सिद्दीकी, शिवकुमार यादव, नवल किशोर जयसवाल, कैलाश पासवान, जय प्रकाश यादव, कौशल यादव ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है