23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाॅ जैनेंद्र ने क्रीड़ा परिषद के संयुक्त सचिव पद पर दिया योगदान

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव के रूप में डा जैनेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव के रूप में डा जैनेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है. उन्होंने सोमवार को विश्वविद्यालय में अपना योगदान दिया. डा जैनेंद्र कुमार विश्वविद्यालय के पश्चिमी परिसर पीजी सेंटर सहरसा के हिंदी विभाग में में सहायक प्राध्यापक हैं. डा जैनेंद्र कुमार ने ””खेल, समाज एवं हिंदी कथा साहित्य”” विषय पर शोध करते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से एमफिल की डिग्री प्राप्त की है. वे खेल में गहरी रुचि रखते हैं. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम की ओर से कोलकाता में आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट एवं जेएनयू क्रिकेट टीम की ओर से रोहतक (हरियाणा) में आयोजित नार्थ जोन इंटरयूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. उन्होंने बिहार 20-20 टीम की तरफ से पंचकूला में आयोजित राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भी भाग लिया है. उन्हें बिहार व बंगाल के बीच क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने का भी अनुभव है. हेमन ट्रॉफी, सीके नायडू, वीनू मांकड़, ऑल इंडिया सुखदेव नारायण जैसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता में वे लगातार खेलते रहे हैं. उनके समय में ही सहरसा की टीम पहली बार हेमन ट्रॉफी के एलीट ग्रुप (ए डिवीजन) में पहुंची थी. उन्हें क्रिकेट, बॉल बैडमिंटन, हैंडबॉल इत्यादि खेलों के कमेंटेटर के तौर पर भी सम्मानित किया जा चुका है. वे एमए में दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज के टॉपर भी रहे हैं. उनका चयन बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना द्वारा हुआ है, उसमें भी उन्होंने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने यूजीसी द्वारा आयोजित नेट की परीक्षा जून 2011 में एमए पास करने से पहले ही उत्तीर्ण कर ली थी. उन्होंने हिंदी विषय में तीन बार नेट व एक बार जेआरएफ किया है. इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं खेल प्रेमियों ने कहा कि डा जैनेंद्र कुमार की नियुक्ति से बीएनएमयू की खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में वृद्धि होगी. मौके पर उप-कुलसचिव स्थापना डा शंकर कुमार मिश्रा, खेल निदेशक डा अबुल फजल, आईक्यूएसी निदेशक डा नरेश कुमार, डा अनिल कुमार, उर्दू विभागाध्यक्ष डा मो एहसान, नोडल ऑफिसर मोहित गुप्ता, डा अणिमा, डा प्रीति गुप्ता, डा रामकृष्ण यादव, डा उपेंद्र यादव, राकेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें