प्रतिनिधि, मधेपुरा माकपा जिला कमेटी की बैठक मंगलवार को श्याम सुंदर यादव की अध्यक्षता में हुई. माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी देवी ने कहा कि भाजपा-जदयू गठजोड़ के शासन में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. वहीं भू माफिया और पुलिसिया आतंक से आम जनता परेशान हैं. सरकार पूंजीपतियों के पक्ष में काम कर रही है. जिसके खिलाफ 13 सितंबर को जिला मुख्यालय का होगा. घेराव का मुद्दा प्रीपेड स्मार्ट मीटर को वापस लेने, सभी गरीब भूमिहीन परिवार को 10 डिसमिल जमीन देने, सभी गरीब परिवार को पक्का मकान देने, दाखिल खारिज में लूटखसोट बंद करना है. माकपा राज्य कमेटी सदस्य सह पूर्व मुखिया रणधीर यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार जनविरोधी है. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल है. सभी गरीब परिवार को दो-दो लाख रुपये बिना शर्त देने, विभिन्न शाखाओं और लोकल कमेटी सम्मेलन आयोजित कर जिला सम्मेलन करने का आह्वान किया. बैठक में जिला मंत्री मनोरंजन सिंह, गणेश मानव, कृष्ण कुमार यादव, गजेंद्र यादव, राजकिशोर सरदार, रमन राम, कैलाश ऋषिदेव, रामशरण यादव, ललन यादव, राजेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है