जदयू जिला पंचायत राज अध्यक्ष करेंगे आत्मदाह
जदयू जिला पंचायत राज अध्यक्ष करेंगे आत्मदाह
मधेपुरा: कुमारखंड के जनता दल (यू)के जिला पंचायत राज अध्यक्ष प्रदीप यादव ने जिला पदाधिकारी, मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव व एससी एसटी कल्याण मंत्री को पत्र भेजकर प्रमुख चंद्रकला देवी, कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ नवीन कुमार सिंहा व प्रमुख पुत्र पिंटू यादव पर मनमानी का आरोप लगाया है. इसके विरोध में गुरुवार को दिन के 11:00 बजे डीएम कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करेंगे.
उन्होंने कहा कि पंसस की बैठक 18 महीने से आहूत नहीं की गयी है. पूर्व के बैठक की तिथि को बदल कर 14 पंचायत समिति सदस्य के क्षेत्र में 74 लाख रुपये की लागत से योजना संचालित किया गया है. प्रखंड के 17 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा बैठक बुलाने की मांग पर बैठक नहीं बुलायी गयी. फरवरी 2020 में दिये गये आरोप पत्र की जांच अभी तक नहीं की गयी. इसकी जांच डीएम कराएं नहीं तो 16 जुलाई को 11 बजे डीएम कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करूंगा. वही प्रमुख चंद्रकला देवी ने प्रदीप यादव के दावे को खारिज करते हुए कहा कि प्रखंड के 21 पंचायतों में से 17 पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2019-20 में लिए गए योजनाओं पर काम चल रहा है. इसमें से तीन योजना पूर्ण हो गया है.
कोविड-19 के लॉकडाउन के कारण पंचायत समिति की बैठक नहीं हुई है. लॉकडाउन के बाद योजना पारित कर शेष पंचायतों मे भी विकास योजना संचालित किये जायेंगे. मुझे किसी भी पंचायत समिति सदस्य से कोई मतभेद नहीं है.