12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानदेय में बढ़ोतरी न करने से जीविका कैडरों में अंसतोष

जीविका कैडर सशक्तीकरण कल्याण संघ मुरलीगंज के द्वारा केपी महाविद्यालय परिसर में रविवार को छह सूत्री मांग को लेकर बैठक आयोजित की गयी.

मुरलीगंज.

जीविका कैडर सशक्तीकरण कल्याण संघ मुरलीगंज के द्वारा केपी महाविद्यालय परिसर में रविवार को छह सूत्री मांग को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कैंडर संघ के द्वारा प्रखंड परियोजना अंतर्गत तीन सीएलएफ मेहनत, परिश्रम, उन्नति सीएलएफ के सभी कैडर सम्मिलित होकर चर्चा की. इसमें उपस्थित सभी कैंडरों ने बताया कि तीन माह से मानदेय बढ़ाने का झांसा देकर रखा गया, लेकिन करीब एक सप्ताह पूर्व कैंडर पॉलिसी लागू की. इसमें किसी भी प्रकार का बढ़ोतरी नहीं की गयी. कैडरों में असंतोष व्याप्त है. सभी कैंडर पारित आदेश की प्रति को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ बताया गया कि छह सूत्री मांगों में कैंडर को कर्मी का दर्जा दिया जाये. सभी कैंडरों का बीमा पॉलिसी की जाये. 60 वर्षों के लिये स्थायीकरण, अंशदान अविलंब हटाया जाये, कैंडरो का वेतन 25 हजार प्रतिमाह किया जाये, किसी भी प्रकार की अनहोनी मृत्यु या दुर्घटना होने पर उनके आश्रितों को कैंडर में शामिल करते हुए उचित मुआवजा दिया जाये.

मौके पर कैंडर संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रीति देवी, उपाध्यक्ष मीना देवी, नीभा देवी, मंजू देवी, रूपा कुमारी, मोनी कुमारी, तनुजा कुमारी, सुमित्रा देवी, सिंपी कुमारी, लीला कुमारी, प्रियंका कुमारी, लक्ष्मी देवी, मोनी देवी, पूनम देवी, खूशबू कुमारी, रेणू कुमारी, संगीता कुमारी, चंद्रकला देवी, डोली कुमारी, सरिता कुमारी, किरण कुमारी, वीणा देवी, सुधा कुमारी, अनोखा देवी, प्रदेश अध्यक्ष सेवानंद कुमार, संजय कुमार, कुंदन कुमार, सियाराम यादव, ललन कुमार, चांदसी, सर्वेश कुमार, दिलीप कूमार, मनोज कुमार रवि कुमार सहित दर्जनों कैंडर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें