13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन की जांच करेगी जीविका दीदी

मध्याह्न भोजन की जांच करेगी जीविका दीदी

मधेपुरा. प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्रों के मध्याह्न भोजन के सफल संचालन का निरीक्षण अब जीविका दीदी करेगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्दार्थ ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका को पत्र भेजा है. इस संबंध में कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को पोषणयुक्त मध्याह्न भोजन दिया जा रहा है. साथ ही बच्चों को नियमित व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है. इसके लिए शिक्षा विभाग से संबंधित पदाधिकारियों कर्मियों द्वारा विद्यालयों का नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है. परिणाम स्वरूप मध्याह्न भोजन योजना में व्यापक सुधार परिलक्षित हो रहा है. उल्लेखनीय है कि जीविका जमीनी स्तर से जुड़ा हुआ संगठन है. जीविका संगठन से जुड़े कई परिवारों के बच्चे सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत हैं व विद्यालय में मिलने वाले पोषणयुक्त मध्याह्न भोजन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं. अतः मध्याह्न भोजन योजना के संदर्भ में विचारोपरांत निर्णय लिया गया है कि विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के अनुश्रवण निरीक्षण को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए जीविका संगठन का भी सहयोग प्राप्त किया जाय. सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों का अनुश्रवण-निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में दिये जाने वाला भोजन साप्ताहिक मेनू के अनुसार है या नहीं के साथ साथ विद्यालयों में दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता ठीक है अथवा नहीं विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए एलपीजी का उपयोग किया जा रहा है या नहीं, स्टील थाली सभी बच्चों को उपलब्ध है व उसका उपयोग किया जा रहा है, क्या स्टील थाली का गुणवत्ता ठीक है. रसोई-सह-भंडारगृह की साफ-सफाई मध्याह्न भोजन बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले खाद्य सामग्री के भंडारण की स्थिति, मध्याह्न भोजन योजना के साप्ताहिक मेनू में शुक्रवार के दिन दिये जाने वाले अंडा-फल का सुनिश्चित वितरण किया जा रहा है या नहीं. मध्याह्न भोजन योजना संचालन में पायी गयी कमी को संबंधित विद्यालय का निरीक्षण अनुश्रवण करने वाली जीविका दीदी द्वारा शिक्षा विभाग के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के टॉल फ्री नंबर-14417 के माध्यम से तुरंत शिकायत दर्ज कराने को कहा है. इस संबंध में जीविका संगठन के माध्यम से विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के अनुश्रवण निरीक्षण के लिए संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें