मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जीविका दीदियों ने चलाया जागरूकता अभियान
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जीविका दीदियों ने चलाया जागरूकता अभियान
पुरैनी. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शनिवार को जीविका ने नरदह पंचायत के मध्य विद्यालय के प्रांगण में दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया,जिसका नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, परियोजना प्रबंधक संजीत कुमार ने किया. साथ ही क्षेत्र के मतदाताओं को डोर-टू-डोर भ्रमण कर वोट डालने के लिए जागरूक किया गया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की कुछ ऐसे गांव जिसमें कड़ामा, सपरदह, खैरहो सहित अन्य गांव में मतदाताओं की संख्या के मुकाबले कम मतदान होता है इसे बढ़ाया जाय. इसको लेकर विचार-विमर्श किया गया.मौके पर प्रवीण कुमार मिश्रा, नितेश कुमार गौतम, मनोज कुमार भारती, प्रीति कुमारी, पंकज कुमार, अनवर आलम, पवन कुमार, रवि शंकर, आयुष कुमार आदि मौजूद थे.
मतदान के दिन बंद रहेगा विश्वविद्यालय व महाविद्यालय.
मधेपुरा.
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने लोकसभा चुनाव-2024 को ले एक अधिसूचना जारी की है. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण का मतदान सात मई यानी मंगलवार को होना निर्धारित है, जिसके अंतर्गत मधेपुरा व सुपौल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी चुनाव होना है. मतदान के दिन शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों द्वारा अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए बीएनएमयू मुख्यालय क्षेत्रांतर्गत स्नातकोत्तर विभाग व बीएनएमयू क्षेत्र अंतर्गत महाविद्यालय मंगलवार को बंद रहेंगे. इसकी जानकारी कुलपति के आदेश से कुलसचिव डाॅ मिहिर कुमार ठाकुर ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है