प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज
अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित होने वाले रोजगार मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को बीडीओ गुलजारी पंडित, जिला रोजगार प्रबंधक अमरजीत कुमार एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोरंजन कुमार सिंह ने प्रखंड परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह प्रचार वाहन प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगर, ताकि शुक्रवार को मुख्यालय स्थित राजनंद कला भवन में आयोजित होने वाली रोजगार मेला में भाग लेकर उसका लाभ उठा सकें. बताया जाता है कि यह मेला जीविका की ओर से आयोजित की जायेगी. जिसमें विभिन्न कंपनियों के माध्यम से योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जायेगा. जीविका द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत स्थानीय बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार का साधन एक ही स्थानों पर मुहैया कराया जायेगा. जो गरीबी उन्मूलन की दिशा में रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है