संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 25 जून को, ऑनलाइन आवेदन आरंभ

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 25 जून को

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 9:24 PM

बिहारीगंज

साल 2024 के लिए संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा जून महीने की 25 तारीख को लिया जायेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है. बिहारीगंज के भागवत नगर स्थित हंसी मंडल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ (प्रो) दीपक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएड (शिक्षा शास्त्री) की उपाधि (डिग्री) के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ है.

संयुक्त बीएड परीक्षा संबंधी जानकारी विस्तार से देते हुए उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन तीन मई से ही लिया जा रहा है. आवेदन मई महीने के 26 तारीख तक लिया जायेगा. छूटे हुए अभ्यर्थियों से आवेदन 27 मई से 2 जून तक विलंब शुल्क के साथ लिया जायेगा.

प्राचार्य डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र में भूल सुधार एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख के लिए एक जून से चार जून का समय रखा गया है.

दीपक कुमार सिंह ने यह भी जानकारी में बताया कि बीएड के संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का निर्गत होना 17 जून से शुरू होगा. जो परीक्षा तिथि 25 जून के पहले तक जारी रहेगा. प्राचार्य डॉ दीपक ने बताया कि अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय प्रवेशिका मैट्रिक, इंटरमीडिएट, बीए एवं एमए के अंक पत्रों को साथ रखना होगा. आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रह जाये. आवेदकों को आवेदन समय स्वयं के पहचान बताने को आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट संख्या आदि का क्रम संख्या भी भरना होगा. प्राचार्य ने यह भी बताया कि आवेदन करते समय आवेदक को ध्यानपूर्वक सभी चीजों को भरना होगा. शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने बाद किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version